Posts

Showing posts from February, 2021

MS Word - Home Tab

Image
  MS Word की Home Tab का उपयोग MS Word में Text को Edit करने के लिए कई Tools हैं। इनको टैब्स कहा जाता है। आप उन्हें मीनू के नाम से भी जानते हैं। आप कीबोर्ड से Alt + H दबाकर MS Word के होम टैब को सक्रिय कर सकते हैं। या आप इसे माउस द्वारा भी उपयोग कर सकते हैं। एमएस वर्ड में, By Default Home Tab ख़ुले होते हैं। MS Word की Home Tab को कई Group में बांटा गया है. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Buttons/Commands होते है. आप इन Buttons को माऊस के द्वारा दबाकर इस्तेमाल कर सकते है. नीचे हम आपको बताएंगे कि Home Tab में कितने Group होते है? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Tools का क्या कार्य है? Home Tab के Groups के नाम और उनके कार्य MS Word कि Home Tab में कुल 5 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम क्रमश: Clipboard, Font, Paragraph, Styles और Editing है. अब आप Home Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है. Clipboard Clipboard एक अस्थाई Storage होती है. जिसमे आपके द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रह

Page Layout Tab

Image
  Page Layout Tab in MS Word     एमएस वर्ड के पेज लेआउट टैब में Theme, page setup, background, paragraph, arrange Group पाए जाते हैं अब प्रत्येक ग्रुप के अंतर्गत जो कमांड उपलब्ध हैं उनकी डीटेल्स जानकारी ग्रुपवाइज नीचे दिया गया है. Theme Group   थीम ग्रुप के अंतर्गत दिए गए theme  के द्वारा अपने डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए मैटर को अलग अलग थीम्स लगा सकते हैं इस ग्रुप के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पहले से ही मौजूद थीम्स होते हैं जिसे आप अपने डॉक्यूमेंट में अप्लाई कर मनपसंद डॉक्यूमेंट को सजा सकते हैं इस ग्रुप के अंतर्गत थीम्स के साथ  कलर ,  Font, और  इफेक्ट्स  कमांड होते हैं आप चाहे तो अपने डॉक्यूमेंट में यह अलग-अलग अप्लाई कर सकते हैं  अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट में कुछ मैटर लिखना होगा उसके बाद उसे सेलेक्ट करना होगा पेज लेआउट टैब में theme  ग्रुप के अंतर्गत दिए गए कमांड को उपयोग करके अलग-अलग थीम लगा सकते हैं. Page Setup Group पेज सेटअप ग्रुप के अंतर्गत पेज की सेटिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार के कमांड होते हैं जैसे  Margins    ओरियंटेशनI(Orientation), साइज (Size),कॉल

MS Word - Insert Tab

Image
  MS Word के Insert Tab  इन्सर्ट टैब में आपको वो चीजे मिलेगी जिन्हें आप अपने डॉक्यूमेंट में जोड़ना चाहते है जब एक डॉक्यूमेंट में इमेज, या फिर कोई आर्ट बनाना होता है तो इन्सर्ट टैब का उपयोग करते है , यदि हम  डॉक्यूमेंट में हैडर, फूटर, पेज नंबर, और टेबल  जोड़ना चाहते है तो वह भी हमे  इन्सर्ट टैब में मिलेगा  1. Insert Tab → Pages :  इन्सर्ट टैब के पेजेज के बारे में जानते है की इस आप्शन में क्या हमारी जरूरत की चीज है  Cover Page : कवर पेज की की जरूरत हमे तब पड़ती है जब हम ms वर्ड में कोई डॉक्यूमेंट या बुक लिख रहे हो ताकि हमारे द्वरा लिखे गये बुक को एक कवर दे सके जिससे बुक दिखने में अच्छा लगे. Blank Page : ब्लेंक पेज का मतलब एक और खाली पेज जिसमे कुछ नही लिखा होता है. Page Break : पेज break का भी मतलब एक और पेज होता है आसान शब्दों में कहू तो दोस्तों ब्लेंक पेज और पेज break का मतलब एक ही होता है. 2. Insert tab → Tables :  इन्सर्ट टैब में टेबल सबसे महत्वपूर्ण फीचर होता है क्योकि एक डॉक्यूमेंट में टेबल का बहुत ही महत्व होता है तो इसके लिए आपको टेबल के आप्शन में जाकर टेबल सेलेक्ट करना होगा. टेबल से