आम आदमी
आम आदमी अगर हम बात करे आम आदमी की तो जहन में क्या ख्याल आता है ? कौन है आम आदमी ,क्या गरीब आदमी को आम आदमी कहते है ? आखिर कौन है आम आदमी ? ! अरे भाई ! आम आदमी आप, मैं और जनता होती है।जिसका सम्बन्ध किसी ऊँचे व्यवसाई , राजनेता या कलाकार से न हो ।आम आदमी वो होता है, जिसे अपने सभी काम खुद ही करने होते है। अच्छा समझे की आपको नौकरी की जरुरत है, तो आम आदमी को नौकरी खोजनी होती है ,जबकि खास आदमी के पास तो नौकरी खुद ही आती है।आम आदमी को खुद ही चक्कर लगाने होते है।उस खास आदमी के तब जाके कुछ हो पाता है। अरे ! मै...