Reference tab in Ms Word
अगर आप कोइ रिसर्च पेपर तैयार करना चाह रहे हैं, कोई प्रोजेक्ट बना रहे हैं तो इस टैब का प्रयोग जरूरी हो जाता है। एमएस वर्ड में ऐसे डॉक्यूमेंट बनाने के बाद रिफरेन्स, बिबलियोग्राफी या कैप्शन वगैरह का प्रयोग किया जाता है जो रिफरेन्स टैब द्वारा ही संभव है। References Tab को कई Group में बांटा गया हैं. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती हैं. References Tab में कुल 6 Group होते है. Groups का नाम क्रमश: Table of Contents , Footnotes , Citations & Bibliography , Captions , Index , और Table of Authorities है. अब आप references Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है. 1. Table of Contents इस Group के नाम से जाहिर इसका क्या कार्य है. Table of Contents Group की सहायता से हम अपने Word Document में आसानी से Table of Contents यानि Index, जिसे हिंदी में विषय-सूची कहते हैं, बना सकते हैं. और ये विषय-सूची Clickable होती हैं. मतलब आप जिस Particular Lesson को पढना चाहते हैं, बस उस पर ...