Personality Development

मैं जिस व्यक्ति से भी मिलता हूँ वह किसी ना किसी रूप में मुझसे बेहतर है.
  • आत्मविश्वास को बढायें 
  • पढ़ने की आदत बनाये 
  • सुनने की आदत 
  • सुनने की आदत 
  • बॉडी लैंग्वेज पर काम 
  • आपके खाने का तरीका बदले  ,पॉइंट डायनिंग मेनेर्स कुछ भी खाने से पहले अगर आपके साथ कोई हैं तो पहले उन से पूछे | यह सभी बहुत छोटे- छोटे पॉइंट हैं लेकिन यह सभी आपकी छवि को निखारते हैं आपकी व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं |.  
अपने लुक्स पर भी ध्यान दे जैसे जो कपड़े आप पर अच्छे लगते हैं वही पहने | जगह एवम ओकेज़न देखकर ही फैशन करें | आपकी हाइट, हेल्थ एवम बॉडी कलर के हिसाब से ही कपडे पहने | इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता हैं और अगर आपको इन बातों की समझ होगी तो लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे|
    • चेहरे के भाव को नियंत्रित रखे 
    • दुसरो को महत्व दे .
    • अपना व्यू जरुर दे दूसरों के व्यू भी सुने
    • इंटरेस्ट डेवेलप करें
    • नकरात्मक से बचे 
    • Connec with New PeoplesBe
    •  Polite
    • SStay calm in tense situations.

    •  Tips:
    • अपनेआप को जाने और अच्छी तरह से Explore करें
    • सब कुछ Positive (सकारात्मक) सोचें, चाहे वह आपके बारे में हो, चाहे और कुछ भी.
    • जब भी किसी से बात करें, अपने आप को सच्चाई से Define कीजिये. शांति और खुशनुमा होकर वार्ता कीजिये.
    • जब भी आप किसी की मदद कर सकें, अवश्य कीजिये.
    • कभी भी किसी दुसरे की तरह दिखावा मत कीजिये, अपने आप अपना बनिए. अपनी अलग छवि बनायें.
    • दूसरों से प्यार और लगाव करना सीखिए.
    • मौके और अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से अपने व्यव्हार में परिवर्तन और सुधार लाईये.
    • अपने हित, लाभ या मनोरंजन के लिए किसी दुसरे को या उसके विचारों को ठेस मत पहुंचाए.
    • हमेशा खुश, और Confident रहें, over Confident भी नहीं. Relax Feel करें और दूसरों को करना सीखाएं.
    • अच्छे के लिए आप जो भी कर सकते हैं, कीजिये. हमेशा अपना काम Genuine तरीके से करें.
  • Your limitation—it's only your imagination.
  • Push yourself, because no one else is going to do it for you.
  • Sometimes later becomes never. ...
  • Great things never come from comfort zones

Comments

Popular posts from this blog

MS Excel

MS Word - Home Tab

Power point presentation