ऑनलाइन कमाई

ऑनलाइन पैसे कहाँ से और कैसे ?

अगर आप भी किसी  काम में माहिर है तो आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं| अपनी skill के जरिये money कमाने का सबसे बेहतर platform ऑनलाइन है 

Fiverr Guru,Freelancer,Mechanical Turk और भी बहुत सारे websites है, हर कोई चाहता है की वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए| इसके लिए हजारो लोग google पर रोजना सर्च करते है लोगो को एक्स्ट्रा पैसा चाहिए ताकि यहाँ हर कोई अपनी बढी हुई जरुरतो को पूरा कर सके इसलिए वो चाहते है की वो घर बैठे कुछ ऐसा कर सके ताकि एक्स्ट्रा पैसे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाए |ऐसे बहुत से लोग है जो अलग-अलग काम करके पैसा कमाते है कोई जॉब करता है तो किसी का खुद का बिज़नस होता है, तो अगर आप ये दोनों ही नही करना चाहते और आप जानना चाहते है की आखिर घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है| सबसे अच्छी बात यह है, कि यह किसी age group के लिए सीमित नहीं है, बस इसके लिए जरूरत है की आपके पास कंप्यूटर ,मोबाइल  चलाने तथा कोई न कोई टेलेंट हो ,कोई न कोई कला का होना जरूरी है, अगर आपके अंदर कोई कला है तो आप आसानी से जो भी कार्य आज हम बतायेंगे उनमे से कुछ न कुछ आप कर ही सकते है|

तो चलिए जानते है कुछ ऐसे ही तरीके online घर बैठे पैसा कमाने के - 

Blogging ब्लोगिंग करके

अगर इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके में blogging के जरिए पैसे कमाना आसान और सरल होता है खास कर महिलाओ के लिए क्युकी उनके पास बहुत से बातो का खजाना होता है वो इन्हें हमेशा कह कर खर्चा करते है अगर वो इन बातो को लिखे तो इससे उन्हें एक अच्छी खासी इनकम भी हो सकती है | Blogging करने के लिए आपका दो चीजो में माहिर होना जरूरी है एक तो आपकी लिखने की कला(writing skills) अच्छी होनी चाहिये और दूसरा आपका किसी भी एक टॉपिक में एक्सपर्ट(expert in any field) होना जरूरी है|

अगर आपके पास ये दोनों ही नही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है अगर आप ब्लोगिंग का बिज़नस शुरू करना चाहते हो तो आपको पहले अपने अंदर ये स्किल्स लेकर आना होगा|

अगर आप किसी other website के लिए blog लिखते है और अगर  आपका Blog लोकप्रिय हो जाता है तो बहुत सी Company आपके Blog पर अपना प्रचार करने आती है और अगर आपके Blog पर आप किसी Company का प्रचार करते है तो आपको अच्छा पैसा मिल सकता है| कुछ इस तरह से आप blog के जरिए पैसा कमा सकते है|

Youtube से

Online पैसे कमाने का ये भी एक बहुत ही सस्ता और बहुत ही अच्छा तरीका होता है| अगर आपको लगता है की आपके अंदर कोई कला है और आप उसे लोगो दिखाना चाहते हो तो youtube उसके लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफोर्म बन सकता है| आप यूट्यूब पर वीडियो डालने से भी घर बैठे  अच्छे पैसे कमा सकते है आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सत्य है, सिर्फ अच्छे विडियो बना कर आप पैसे कमा सकते है बस इसके लिए दो चीजो का होना जरूरी है एक तो आपके पास अच्छी स्टोरी होनी चहिये और साथ ही presentation अच्छी होनी चाहिए|

अगर आप इन्हें ध्यान में रहकर विडियो बनाते हो और लोगो को वो पसंद भी आते है तो ये आपके पास अच्छा मोका हो सकता है| अगर आपके वीडियो लोगो द्वारा देखे जाने लग गए और आपके चैनल को बहुत सारे लोगो ने सब्सक्राइब कर दिया तो यह आपको अपने वीडियो से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बहुत ही अच्छा है|

Online Tuition से

एस समय कोरोना  ने सभी टीचर की कमर तोड़ दी है क्युकी स्कूल , कॉलेज , इंस्टिट्यूट कोचिंग  संस्थानों में अभी कोई काम काज नहीं हो रहा सभी को घर से काम करने की सलाह दी जा रही है और सही भी है क्युकी कोई भी पैसे के लिए अपने स्वस्थ्य से खिलवाड और अपने परिवार को तकलीफ़ में नहीं डाल सकता है अगर आपको लगता है की आप एक अच्छे टीचर है और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है पर आप कहीं बाहर जाकर नही पढ़ाना चाहते है 

तो आप घर बैठे भी ट्यूशन पढ़ा सकते है| इन्टरनेट पर आपको कई ऐसी website मिल जायेगी जो की online क्लास लेती है अगर आप कोई भी एक प्लेटफार्म चुनते है तो आपको वहा register करना होता है आपको एक अच्छा कंटेंट तेयार करना होता है जिसके जरिए आप online पैसे कमा सकते है वो भी घर बेठे ही बस उसके लिए आपके पास कंप्यूटर में एक Web Camera और Microphone होना चाहिए|

Online सामान बेच कर

Online स्टोर बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है| आपको केवल अच्छे marketing skills की ,अच्छे चित्र लेने की और अपनी चीज को बेचने के लिए ऑनलाइन डालने की जरुरत होती है|

आप विभिन्न websites (Amazon, Flipkart) पर जाकर अपने समान को बेच सकते है और अगर कोई आपके समान को खरीदता है उस website के लिंक से तो उस पर आपको कमीशन भी प्राप्त होता है| कुछ इस तरह से आप online समान बेचकर पैसा कमा सकते है|

·        amazon.in

·        flipkart.com

·        myntra.com



मोबाइल से पैसा कैसे कमाए ?

जरूरी नही की पैसा कमाने के लिए आपका पास महंगे लेपटोप या महंगा मोबाइल हो| अगर आपके पास एक normal smartphone है तो आप उससे भी पैसे कमा सकते हो|

ऐसे कई application होते है जिन्हें इंस्टाल करके आप पैसे earn कर सकते हो उनके लिए काम करके आप पैसे कमा सकते हो| चलिए अब आपको बताते है कुछ पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्स जिन्हे लोगो द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है।

·  Swagbucks

·  Google Opinion Rewards

·  Roz Dhan

·  Frizza

·  TRUEBALANCE

कृपया सोच कर समझ कर काम करें |

फोटो बेचें

अगर आप एक फोटोग्राफर है या फिर बस फोटोज का शौक रखते है तो भी आप उन्हें ऑनलाइन sell कर सकते है| अगर आपकी चित्रकारी किसी वेबसाइट को बहुत ज्यादा पसंद आ गई तो आप सोच भी नहीं सकते है की आप कितने आगे बढ़ सकते है|

·  Shutterstock

·  500px Prime

·  SmugMug Pro

·  shutterstock.com

·  istockphoto.com

·  pexels.co

·  pixabay.com

·  iStock.

·  Stocksy.

·  FreeDigitalPhotos.net.

·  Adobe Stock




 Home Based Business Ideas

 

 


Comments

Popular posts from this blog

MS Excel

MS Word - Home Tab

Power point presentation