Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना की दस्तक

Image
कोरोना की दस्तक  रोजमर्रा के काम काज और आफिस जाने की तैयारी की व्यस्तता में मुझे काफी देर बाद पता चलता है कि पूरे वातावरण में सन्नाटा छा गया है | सब कुछ रुक सा गया है स्त्ब्ध सा न पछियो की आवाज़, न ही पत्तों की सरसराहट ,न ही झीगुरों की झिनकार फिर धीरे सी हलकी हवा जैसे पेड़ों पर आ लगी उसके चलने के बोझ से डरे हुए फूल और पत्ते जो किसी अनहोनी के होने का आभास कर के बैठे हो ।धीरे – धीरे हवा के बोझ   से झुक कर हिलने लगे है|मुझे भी हवा के मंद मंद झोके का का बोझ महसूस होने लगता है| अजीब बेचैनी से भर कर मै घर की गैलरी पर आ जाता हूँ।जहाँ से हर दिशाओ मै होने वाली हरकतों के देखा जा सके | कुछ देर बाद दूर उत्तर - पश्चिम में इस बेचैनी का कारण दिखाई देता घनघोर घटा जो रह रह कर चमक उठती है। सुबह का वो हल्का सुनहरा फिर नीला हुये आकाश में बादलों की अजीब अजीब शक्लें बनने बिगड़ने लगती हैं| लेकिन ये नीला आकाश देर तक नीला स्थिर नहीं रह पाया घटाओं ने उसे चारो ओर से घेर लिया हैं| दिन की उजास पर अंधियारा छा गया| मै भाग कर घर की खिड़किया बंद करता हूं|अगर कपड़ों को लपक कर ना उठाये तो ये सारे के...

कोरोना वायरस

Image
क्या है कोरोना वायरस? कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है. क्या हैं इस बीमारी के लक्षण? इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है.  कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में ऐसा लगता है कि इसकी शुरुआत बुखार से होती है और फिर उसके बाद सूखी खांसी का हमला होता है. हफ़्ते भर तक ऐसी ही स्थिति रही तो सांस की तकलीफ़ शुरू हो जाती है. लेकिन गंभीर मामलों में ये संक्रमण निमोनिया या सार्स बन जा...