Posts

Showing posts from September, 2020

सोलर पैनल सिस्टम

Image
सोलर पैनल   Solar Panel आज के समय में रोज की जरूरतों जैसे कि बिजली उर्जा की जरूरतों को पूरा करने के का एक साधन है। हमारे पारम्परिक ईंधन जिन्हें हम उपयोग कर रहें है वो एक तो सीमित है और दूसरा उनके उपयोग से बहुत प्रदुषण होता है। ये आप मौसम के परिवर्तन के अलावा हवा की शुद्धता में भी महसूस कर सकते है ऐसे में उर्जा के दूसरे तरीकों को अपनाने पर जोर दिया जाना चाहिए  जो हमे उर्जा तो दें लेकिन प्रदुषण भी नहीं करें ।जिन्हें हम वैकल्पिक ऊर्जा श्रोत की श्रेणी में शामिल कर सकते है उन्ही में से एक है सूर्य की रौशनी को ऊर्जा में बदलना मतलब सौर ऊर्जा।ये अन्य ऊर्जा की तुलना में सस्ते है। इन्हें हम solar panel की नाम से जानते है। Solar Panel के बारे में आप सब ने पहले भी सुना है इसलिए इस बारे में बताने की जरुरत नहीं है। एक बड़ा Solar Panel बनाने के लिए कई छोटे छोटे Solar cells का उपयोग किया जाता है और इन्हें वैज्ञानिक भाषा में हम solar module के नाम से भी जानते है और इन्हें ही photo voltaic cell भी कहा जाता है जैसे ही इन पर प्रकाश पड़ता है वैसे ही यह कुछ वोल्टेज उत्पन करते है लेकिन यह मात्रा बहुत ...