क्या आपके छोटे कारोबार को एक वेबसाइट की जरूरत है?

क्या आपके छोटे कारोबार को एक वेबसाइट की जरूरत है?

इस सवाल का जवाब 'हां' हो सकता है या हो सकता है "नहीं।" केवल छोटे या मध्यम  व्यवसाय के मालिक यह जवाब कर सकते हैं।

एक बार मुझसे एक व्यक्ति ने पुछा  कि  मेरा  व्यापर बहुत छोटा है।  जिसमे मैं  और मेरे साथ दो अन्य  लोग कार्य करते है , तो क्या हम  अपना उत्पाद ऑनलाइन बेच सकते  हैं  ?

यह एक अच्छा  सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। वास्तव में, वह इंटरनेट से या उसकी ताकत से अनभिज्ञ था। तो  मैं जवाब देने से पहले उसके मानसिकता के बारे में  जानने की सोचा। की आखिर वह या सवाल क्यों कर  रहा है क्या वह  सोच रहा है वह कोई खरीददार होगा भी या नही।  उसका व्यापार छोटा है और वह  अपने उत्पादों या सेवाओं को  ऑनलाइन आसानी से बेच सकता है। उसे पता ही नहीं है कि उसकी पहुंच वेबसाइट के माध्यम   से कितने लोगो तक होने वाली है।
आप एक व्यवसायी  है अगर  हाँ, तो आपकी एक वेबसाइट होना ही चाहिए। बिना किसी संशय के।
20 लाख से अधिक दुकानदार  ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे हैं आप यहाँ  कार , कंप्यूटर,घर  और किताब  सब कुछ खरीद/बेच सकते है । अगर आप जो  सोच सकते हैं, तो वह आप बेच - खरीद सकते है।

किसे एक वेबसाइट की जरूरत है?

अगर आपकी बेकरी ,छोटी फ्लावर शॉप या आप प्लम्बर हैं।  किसी  भी बिजनेस के लिए इंटरनेट के महत्व को  कम करके नहीं आँका जा सकता।  नेट यूजर  की आबादी भारत में तेजी से बढ़  रही हैं।  जैसे -जैसे ये आकड़ा बढ़ता जायेगा वैसे -वैसे ये इंटरनेट बिजनेस मॉडल को प्रभावित करेंगे। इंटरनेट से नई पीढ़ी के एटरप्रेन्योर्स और छोटे बिजनेस मालिकों  को काफी फायदा पहुंच सकता हैं।

हर  बिजनेस स्पेशल होता है, पर इसे ज्यादा से  ज्यादा लोगो की नज़रों मेँ  आना चाहिए।  आज जब लोग पहली बार किसी  सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में सुनते है या देखते है तो वे सबसे पहले इंटरनेट पर  सर्च करते हैं।  आमतौर पर कस्टमर  केटेगिरी सर्च करते है,इसके बाद वे ब्रांड का चुनाव करतें हैं।  हर बिज़नेस का  लक्ष्य  अपनी केटेगिरी में लीडर  बनना होता हैं।  वेबसाइट की मदद से ऐसा हो सकता हैं।  सही कीवर्ड वाली वेबसाइट को खोजना आसान होता हैं।  अगर आपका ज्यादातर  बिजनेस ऑनलाइन / ऑफलाइन है  तो भी आपका ऑनलाइन मौजूद  रहना जरुरी है, ताकि ग्राहक आपसे जुड़ सकें।  इसके माध्यम से आपके  बिजनेस का पता लगाना  आसान होता हैं।



खुद को बना सकते है अलग :-

आप वेबसाइट से खुद को अपने जैसे बिजनेस  से अलग साबित कर सकते है इससे लोगो की नज़र में आपकी  छबि एक अलग बिजनेसमैन के रूप में बनती हैं।  वेबसाइट से बिजनेस के लुक और फील को आप कस्टमाइज  कर सकते हैं। इससे ग्राहकों के साथ बातचीत करने में  भी बदलाव आता हैं। अगर आपका कोई बिजनेस है , तो मौजूदा कनेक्टेड वर्ल्ड में वेबसाइट होना बहुत जरुरी हैं।  वेबसाइट पर ग्राहक आपके बिजनेसके बारे मे ज्यादा से ज्यादा  जान सकते हैं।
" एक  अध्ययन के मुताबिक केवल २० फीसदी भारतीय मिडियम  और स्मॉल बिजनेसेस ही  टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए तयार हैं।  "


अगर आप सोचते  है कि वेबसाइट बनवाना या रखना  घाटे  का सौदा  हो सकता है तो आप गलत हैं।  वेबसाइट आपको  विज्ञापन के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराता हैं। ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग प्रिंट मीडिया की तुलना मे  काफी सस्ती और और काफी प्रभावी भी हैं। एक प्रोफेशनल वेबसाइट तैयार करना कठिन नही हैं।  इसके लिए आप किसी  भी वेबसाइट तैयार करनी वाली कंपनी से बात करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है , जहां से वेबसाइट डेवलपमेंट से  लेकर डोमेन नेम आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वेबसाइट एक ऐसी वेब आधारित टेक्नोलॉजी है, जो आपको अपनी वेबसाइट बनाने मई मदद करती हैं।  यह आपके लिए सबसे उपयोगी निवेश है जहा आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपकी  वेबसाइट किस यूजर तक पहुंच रही है और  कौन इसे  देख  रहा है आदि।

कैसे और क्यों करें :- 

 आप अपनी  वेबसाइट पर अपने प्रोडेक्ट ,डेमो ,ट्रायल और मैनुअल्स होस्ट कर सकते।  आप यहाँ अपने ग्राहक को ये बता सकते है आपने ये प्रोडक्ट क्यों और कैसे बनाया और ये कैसे उसके लिए फयदेमन्द हो सकता हैं। आप सोशल मीडिया के माध्यम से उनके विचार भी जान सकते है।

आपकी वेबसाइट ग्राहकों को एक दूसरे से जुड़ने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती हैं।  फोरम्स, डिस्कशन बोर्ड्स , रेटिंग और  रिव्यूज से बात आगे बढ़ती हैं। आप वेबसाइट से  बिजनेस की ब्रांडिंग कर सकते है और फेमस लोगो से जानकारी प्राप्त कर सकते है।  कस्टमर  की सफलता की स्टोरीज ,यूजर रिव्यूजऔर फीडबैक से ग्राहकों का भी   विश्वास  बढ़ता हैं।

सही डोमेन नेम चुनकर आप अपने ब्रांड को इंटरनेट पर फेमस और सुरक्षित बना सकते हैं।  अपने बिजनेस के लिए सही डोमेन नेम  चुनना काफी मुश्किल हो सकता है।  ऐसे डोमेन नेम चुनें जिसे ढूढ़ना और याद रखने में आसान हो  ऽअप अपने बिजनेस के अनुसार अपने डोमेन नेम का चुनाव कर सकते हैं।

मार्केटिंग और कम्युनिकेशन :-

अगर आपके पास वेबसाइट है तो  नंबर वन मार्केटिंग टूल साबित हो सकता हैं, क्युकी यह जानकारी शेयर  करने की सुविधा देती है। इससे आप सीधे ग्राहकों के साथ बात कर सकते हैं।  आप यहाँ अपने प्रोडक्ट के बारे मे विचार  शेयर कर सकते है, की क्यूँ यह अन्य प्रोडक्ट से अलग और उपयोगी हैं।  यहाँ आप अपने  कस्टमर  के टेस्टीमोनियल  भी दिखा सकते हैं। आप यहाँ कम कीमत और समय मे अपने बिजनेस के बारे ज्यादा जानकारी शेयर कर सकते हैं।  आप यहाँ पता कर सकते है कि आपके बिजनेस की लोकप्रियता कितनी हैं और किनके द्वारा आपके प्रोडक्ट को देखा जा रहा हैं।
















Comments

Popular posts from this blog

MS Excel

MS Word - Home Tab

Power point presentation