Posts

Showing posts from 2020

ऑनलाइन कमाई

Image
ऑनलाइन पैसे कहाँ से और कैसे ? अगर आप भी किसी   काम   में माहिर है तो आप भी   घर बैठे   पैसे कमा सकते हैं | अपनी skill के जरिये money कमाने का सबसे बेहतर platform ऑनलाइन है   Fiverr Guru , Freelancer , Mechanical Turk और भी बहुत सारे websites है , हर कोई चाहता है की वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए | इसके लिए हजारो लोग google पर रोजना सर्च करते है लोगो को एक्स्ट्रा पैसा चाहिए ताकि यहाँ हर कोई अपनी बढी हुई जरुरतो को पूरा कर सके इसलिए वो चाहते है की वो घर बैठे कुछ ऐसा कर सके ताकि एक्स्ट्रा पैसे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कमाए | ऐसे बहुत से लोग है जो अलग-अलग काम करके पैसा कमाते है कोई जॉब करता है तो किसी का खुद का बिज़नस होता है , तो अगर आप ये दोनों ही नही करना चाहते और आप जानना चाहते है की आखिर घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है | सबसे अच्छी बात यह है , कि यह किसी age group के लिए सीमित नहीं है , बस इसके लिए जरूरत है की आपके पास कंप्यूटर ,मोबाइल   चलाने तथा कोई न कोई टेलेंट हो ,कोई न कोई कला का होना जरूरी है , अगर आपके अंदर कोई कला है तो आप आसानी से जो भी कार्य ...

सोलर पैनल सिस्टम

Image
सोलर पैनल   Solar Panel आज के समय में रोज की जरूरतों जैसे कि बिजली उर्जा की जरूरतों को पूरा करने के का एक साधन है। हमारे पारम्परिक ईंधन जिन्हें हम उपयोग कर रहें है वो एक तो सीमित है और दूसरा उनके उपयोग से बहुत प्रदुषण होता है। ये आप मौसम के परिवर्तन के अलावा हवा की शुद्धता में भी महसूस कर सकते है ऐसे में उर्जा के दूसरे तरीकों को अपनाने पर जोर दिया जाना चाहिए  जो हमे उर्जा तो दें लेकिन प्रदुषण भी नहीं करें ।जिन्हें हम वैकल्पिक ऊर्जा श्रोत की श्रेणी में शामिल कर सकते है उन्ही में से एक है सूर्य की रौशनी को ऊर्जा में बदलना मतलब सौर ऊर्जा।ये अन्य ऊर्जा की तुलना में सस्ते है। इन्हें हम solar panel की नाम से जानते है। Solar Panel के बारे में आप सब ने पहले भी सुना है इसलिए इस बारे में बताने की जरुरत नहीं है। एक बड़ा Solar Panel बनाने के लिए कई छोटे छोटे Solar cells का उपयोग किया जाता है और इन्हें वैज्ञानिक भाषा में हम solar module के नाम से भी जानते है और इन्हें ही photo voltaic cell भी कहा जाता है जैसे ही इन पर प्रकाश पड़ता है वैसे ही यह कुछ वोल्टेज उत्पन करते है लेकिन यह मात्रा बहुत ...

बातचीत की कला

Image
बातचीत किन लोगो   के साथ करनी चाहिए ये हमेशा सोचना होता है और जिन लोगों से बातचीत की कोई जरूरत नहीं होती , उन्हीं की संगत में हम अधिक बतियाते हैँ | फिर उसका नतीजा हमे कुछ दिन बाद देखने मिलता है | बातचीत को कुछ हद तक हमारे   चरित्र की अभिव्यक्ति का माध्यम भी कहा जाता है | इस के प्रयोग के लचीलेपन से अपने कसौटी पर मित्रों और काठ के उल्लुओं , अवसरवादो को बखूबी परखा जा सकता है| बातचीत करना भी एक कला है। यह तो आपने देखा ही होगा कि कुछ लोग इतने अच्छे ढंग से बात करते है कि उनकी सभी बातें अच्छी और सच्ची लगती है।और कई लोगो का लहजा इतना खराब होता  है कि वो हमारे भले के लिए भी कहे तो भी उसमे बुराई ही नजर आती है। अतः अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते है और अपने व्यक्तित्व की गहरी छाप लोगो पर छोड़ना चाहते है तो आपको बातचीत करने में कुशलता हासिल करनी होगी। एक अच्छा वार्ताकार बनना उतना भी कठिन नहीं होता है जितनी कि आपने उसके कठिन होने की कल्पना की हो,  इसके लिए बस थोड़े से अभ्यास की आवश्यकता पड़ती है। जब हम किसी अजनबी से बातचीत करते है तो  हमारे सामने कई सवाल उभर कर  सामने आ...