Page Layout Tab

 

Page Layout Tab in MS Word  

 एमएस वर्ड के पेज लेआउट टैब में Theme, page setup, background, paragraph, arrange Group पाए जाते हैं अब प्रत्येक ग्रुप के अंतर्गत जो कमांड उपलब्ध हैं उनकी डीटेल्स जानकारी ग्रुपवाइज नीचे दिया गया है.


MS word page layout tab 2018


Theme Group

  थीम ग्रुप के अंतर्गत दिए गए theme  के द्वारा अपने डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे गए मैटर को अलग अलग थीम्स लगा सकते हैं इस ग्रुप के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पहले से ही मौजूद थीम्स होते हैं जिसे आप अपने डॉक्यूमेंट में अप्लाई कर मनपसंद डॉक्यूमेंट को सजा सकते हैं इस ग्रुप के अंतर्गत थीम्स के साथ कलरFont,और इफेक्ट्स कमांड होते हैं आप चाहे तो अपने डॉक्यूमेंट में यह अलग-अलग अप्लाई कर सकते हैं  अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट में कुछ मैटर लिखना होगा उसके बाद उसे सेलेक्ट करना होगा पेज लेआउट टैब में theme  ग्रुप के अंतर्गत दिए गए कमांड को उपयोग करके अलग-अलग थीम लगा सकते हैं.

Page Setup Group

पेज सेटअप ग्रुप के अंतर्गत पेज की सेटिंग करने के लिए विभिन्न प्रकार के कमांड होते हैं जैसे Margins  ओरियंटेशनI(Orientation), साइज (Size),कॉलम (Column),ब्रेक(Break) लाइन नंबर(line Number),  hyphenation mark  इस ग्रुप में कॉर्नर पर पेज सेटअप लांचबॉक्स भी होता है जिस पर क्लिक करके आप पेज सेटअप विंडो को ओपन कर सकते हैं और वहीं से पेज की सभी प्रकार की सेटिंग कर सकते हैं

Margins

 मार्जिन कमांड के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज की मार्जिन को सेट कर सकते हैं अर्थात आप पेज के चारों तरफ कितना छोड़कर लिखना चाहते हैं उसकी सेटिंग यहीं से  कर सकते हैं  कमांड के ड्रॉप डाउन बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने विभिन्न प्रकार के पहले से ही कुछ मार्जिन दिए गए रहते हैं जिसे डायरेक्ट आप वहीं से चुनकर अपने डॉक्यूमेंट के पेज की मार्जिन को सेट कर सकते हैं इसके अलावा आप अपनी इच्छा अनुसार मार्जिन सेट करने के लिए कस्टम मार्जिंस पर क्लिक करना होगा जिस पर क्लिक करने के बाद पेज सेटअप का विंडो ओपन होगा आप वहीं से टॉप, बॉटम, लेफ्ट , राइट की सेटिंग कर सकते हैं और यहीं पर आपको गटर कि सेटिंग भी कर सकते हैं गटर का मतलब होता है मार्जिन के अलावा छोड़ा गया वह भाग जहां पर डॉक्यूमेंट page की बैंडिंग की जाती है आप चाहे तो यहीं से पेज की header, footer and पेपर साइज आज की सभी सेटिंग कर सकते हैं

Orientation

 इस ऑप्शन के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज को portrait मतलब vertical Landscape  मतलब horizontal के रूप में कर सकते है.

Size

 इस कमांड के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज की पेपर साइज तय कर सकते हैं इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पेपर का इंटरनेशनल साइज उपलब्ध रहता है जैसे A4, A5, A3, Legal etc इसके अलावा कस्टम पेपर साइज में जाकर आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज को कितना लंबा और कितना चौड़ा रखना चाहते हैं यह तय कर सकते हैं.

Break

 इस कमांड के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट में नेक्स्ट पेज नेक्स्ट काला नेक्स्ट ले सकते हैं अर्थात आप अपने एक पेज से दूसरे पेज एक कॉलम से दूसरे कॉलम एक टेक्स्ट रैपिंग से दूसरे टेक्स्ट रैपिंग में जा सकते हैं.

Line Number

 इस कमांड का उपयोग अपने डॉक्यूमेंट के pages को नंबरिंग करने के लिए किया जाता है.  line numbers commands   पर जब आप क्लिक करेंगे तो इसके अंतर्गत कई ऑप्शन आपको दिखाई देगा जैसे continuous,  restart each page, restart each section. Suppers for current paragraph, line numbering option.  आप  ऑप्शन का प्रयोग करके डॉक्यूमेंट के पेज को कंटीन्यूअस अर्थात लगातार पेज को नंबरिंग कर सकते हैं इसी तरह आप चाहे तो restart each page  ऑप्शन द्वारा प्रत्येक पेज से नंबरिंग की शुरुआत कर सकते हैं आप चाहे तो restart each section  द्वारा डॉक्यूमेंट के पेज को सेक्शन के अनुसार नंबरिंग कर सकते हैं इस तरह से  डॉक्यूमेंट के पेज को नंबरिंग करने के लिए इसमें जो ऑप्शन उपलब्ध होते हैं ऑप्शन द्वारा आप जैसा चाहे वैसा अपने डॉक्यूमेंट के पेजेस को नंबरिंग कर सकते हैं

Hyphenation option

इस कमांड द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज को जो भी मैटर लिखे हुए हैं उस मैटर में किसी स्थान पर हाई फैशन मार्क लगाना चाहते हैं तो आप लगा सकते हैं इसके लिए इस कमांड के अंतर्गत कुछ ऑप्शन होते हैं ऑटोमेटिक,  मैनुअल  automatic option  को यदि आप चेक कर देते हैं तो एमएस वर्ड में जहां पर एमएस वर्ड आवश्यकता समझेगा वहां पर डिफॉल्ट hyphenation mark लग जाएगा यदि आप मैनुअल ऑप्शन को चुनते हैं तो तब आप जहां पर hyphenation mark  चाहते हैं वहां पर लगा सकते हैं hyphenation - साइन होता है.

Page Background

 page layout tab  मैं page background Option  होता है जिसके अंतर्गत वाटर मार्क पेज कलर पेज बॉर्डर की सेटिंग की जाती है इन कमांड्स के बारे में नीचे डीटेल्स जानकारी दें दी गई है.

Watermark

इस कमांड का प्रयोग करके आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज की उसके बैकग्राउंड में कोई भी टेक्स्ट ग्राफिक्स लगा सकते हैं जब आप इस कमांड पर क्लिक करेंगे तो उसके टेंपलेट्स में पहले से ही कुछ वाटर मार्क दिया गया रहता है जैसे DO NOT COPY,  CONFIDENTAL आदि यदि आप कस्टम वर्क वाटर मार्क के द्वारा आप चाहे तो यहीं से आप कुछ लिखकर पेज के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं वाटर मार्क की तरह यदि आप यहां से चाहे तो अपने बैकग्राउंड में पेज  मैं कोई भी फोटो लगा सकते हैं जब आप इस कमांड पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने प्रिंटेड वाटर मार्क का एक विंडो ओपन होगा जिसके अंतर्गत नो वाटर मार्क पिक्चर वाटर मार्क टेक्स्ट वाटर मार्क ऑप्शन होता है जहां से आप अपने पेज के बैकग्राउंड में watermark   लगा सकते हैं.

page color

 पेज कलर कमांड के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज को मनचाहा कलर में कर सकते हैं  और पेज में पिक्चर टेक्सचर पेटर्न आदि पेज के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं और उसका अलग अलग इफेक्ट दे सकते हैं आपको यहीं से चाहे तो अपने डॉक्यूमेंट के पेज को 2 कलर के कंबीनेशन द्वारा कलर दे सकते हैं आप इस कमांड पर जब क्लिक करेंगे तो  कई ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें fill effect  ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो हिल इफेक्ट का विंडो ओपन होगा जहां से आप सभी तरह के जो उपरोक्त बताए गया है सेटिंग कर सकते हैं.

Page Border

 इस ऑप्शन द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज को bordering कर सकते हैं जब आप इस कमांड पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक बॉर्डर एंड शेडिंग का window open  होगा.

Paragraph group

एमएस वर्ड के पेज लेआउट टैब में पैराग्राफ ग्रुप का प्रयोग डॉक्यूमेंट की पेज की इंडेंट  और दो लाइनों के बीच के स्पेसिंग को कम और अधिक करने के लिए किया जाता है  इस ग्रुप के अंतर्गत इंडेंट और स्पेसिंग दो कमांड होते हैं इंडेंट के द्वारा रूलर में उपस्थित लेफ्ट और राइट इंडेंट  से पेज की पैराग्राफ और मार्जिन सेट करने के लिए किया जाता है  तथा  स्पेसिंग कमांड के द्वारा डॉक्यूमेंट के पेज में लिखे टेक्स्ट की दो लाइनों की बीच की दूरी को आप अपनी इच्छा अनुसार सेट कर सकते हैं  आप पैराग्राफ्स लांचबॉक्स पर क्लिक करके पैराग्राफ विंडो ओपन होगा जहां से आप पेज से संबंधित सभी प्रकार की सेटिंग कर सकते हैं जैसे एलाइनमेंट का इंडेंट का और spacing का

Arrange group

अरेंज ग्रुप के अंतर्गत निम्न कमांड होते हैं जो क्रमशः position, bring to front, send to back, text wrapping, align, group, rotate.
 इस ग्रुप में उपलब्ध कमांड जो उपरोक्त दिया गया है इनका उपयोग डॉक्यूमेंट के पेज में जब किसी पिक्चर ऑब्जेक्ट या कोई शेप इंसर्ट करते हैं तो उसको अरेंज करने के लिए  इन सभी कमांड्स का प्रयोग किया जाता है जिसमें पोजीशन कमांड के द्वारा किसी भी पिक्चर को उस पेज के किस पोर्शन पर रखना चाहते हैं उसके पोजीशन सेट कर सकते हैं उसी तरह bring to front  का प्रयोग जब किसी पिक्चर को एक दूसरे के  ऊपर नीचे रखना चाहते हैं यह दोनों कार्य कर सकते हैं bring to front  द्वारा किसी पिक्चर को ऊपर लाने के लिए और send to back कमांड के द्वारा किसी पिक्चर पिक्चर को या shape  को उस पिक्चर के back ले जाने के लिए किया जाता है

Text  wrapping

 text rapping command  बहुत ही महत्वपूर्ण होता है डॉक्यूमेंट में लिखे गए टेक्स्ट के बीच में कोई भी पिक्चर किस तरह से सेट करना चाहते हैं यह सारे कार्य बहुत आसानी से कर सकते हैं इसमें निम्न ऑप्शन होते हैं जैसे in line with text, square, tight, behind text, in front of text, top and bottom, through, edit wrap point, more layout option.
उपरोक्त ऑप्शन का प्रयोग करके डॉक्यूमेंट के पेज में इंसर्ट किए गए पिक्चर और ऑब्जेक्ट को टेक्स्ट के बीच या ऊपर नीचे दाएं बाएं रखना चाहते हैं यह सारे कार्य बहुत आसानी से कर सकते हैं इन कमांड पर आप जाएंगे तो आप देखेंगे की उसका प्रीव्यू दिखाता है जैसा कमांड है हर कमांड का प्रयोग प्रीव्यू उसके साथ ही लगा रहता है जिसे देख कर आप आसानी से समझ सकते हैं.

Align

इस ऑप्शन का प्रयोग आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में इंसर्ट किए गए multiple selected object  को बेच के किस portion पर रखना चाहते हैं यह कार्य कार्य कर सकते हैं अर्थात एलाइनमेंट कर सकते हैं इसमें  कुछ  ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं जिसके द्वारा आप यह कार्य कर सकते हैं.

Group

इस कमांड के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट के पेज में इंसर्ट किए गए एक से अधिक पिक्चर को सेलेक्ट करके उसे एक ग्रुप में रख सकते हैं जिससे वह सभी पिक्चर एक पिक्चर की तरह कार्य करेगा अर्थात कई पिक्चर के समूह को एक ही पिक्चर की तरह कार्य करने के अनुरूप बना देता है यदि आप इस ग्रुप से आप पिक्चर को हटाना चाहते हैं अर्थात अलग-अलग पिक्चर करना चाहते हैं तो उसी option में ungroup option  होता है जिस पर क्लिक करके आप उसको अलग अलग कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

MS Excel

MS Word - Home Tab

Power point presentation